गौचर (चमोली)। इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा मार्च माह से ही सूरज की तपस बढ़ने लगी थी जो अप्रैल आते-आते काफी बढ़ गई है। गर्मी के बढ़ने के साथ ही चमोली जिले के कई इलाकों में पानी की किल्लत भी बढ़ने लगी है। ऐसे जिले के नगर पालिका परिषद गौचर के पनाई मोहल्ले में इन दिनों पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। उपभोक्ताओं ने जल संस्थान से पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। बुधवार को इस संबंध में एक ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया गया और चेतावनी दी है कि जल्द ही पानी की समस्या का निदान नहीं होता है तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पनाई के स्थानीय निवासी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश नेगी एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पवांर का कहना है कि मोहल्ले में एक माह से अनियमित पेयजल आपूर्ति से स्थानीय पेयजल उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के बाद भी वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में जल संस्थान के अधिकारियों की कार्य प्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई न होने पर उपभोक्ताओं को साथ लेकर क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर विपुल नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, महावीर नेगी व इंदू पवांर आदि मौजूद थे।