गोपेश्वर (चमोली)। महाराष्ट्र के तालुका गांव से तीन मार्च से लापता चल रहे युवक को चमोली पुलिस ने जोशीमठ तपोवन से बरामद कर बुधवार को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
मामले के अनुसार महाराष्ट्र के तालुका खटाई निवासी प्रवीण दलवी, महाराष्ट्र के थाना-पुसेगांव में सूचना दी थी की उनका पुत्र अक्षय उम्र 21 वर्ष तीन मार्च को घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी सुराग नहीं मिल रहा है। उक्त सूचना पर थाना-पुसेगांव महाराष्ट्र पर गुमशुदगी दर्ज की गई। विवेचना के दौरान 11 अप्रैल को गुमशुदा अक्षय के मोबाइल फोन की लोकेशन तपोवन जोशीमठ में पायी गई जिसके पश्चात थाना पसेगांव पुलिस की ओर से जनपद चमोली पुलिस से सम्पर्क कर गुमशुदा अक्षय की खोजबीन के लिए मदद मांगी गयी। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर’ की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ विजय भारती के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम की सर्विलांस सेल की सहायता से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा अक्षय को तपोवन जोशीमठ से सकुशल बरामद किया गया। जिसे वैधानिक कार्रवाई के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया।