देहरादून: बेरोजगार युवाओं के लिए कोरोना काल मे नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), ऋषिकेश ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर 700 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमे नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर रेजिडेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट और सीनियर रेजिडेंट के पद शामिल हैं।

जानिए किस पद के लिए कितनी सीटें:

  • नर्सिंग ऑफिसर (स्टास नर्स ग्रेड-II) – 300
  • जूनियर रेजिडेंट – 200
  • टेक्नीकल असिस्टेंट – 100
  • सीनियर रेजिडेंट – 100

जानिए किस पद के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता:

  • नर्सिंग ऑफिसर (स्टास नर्स ग्रेड-II) – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग, जिन अभ्यर्थियों के पास जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ दो साल का कार्यानुभव (न्यूनतम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में) है, वे भी इसके लिए योग्य हैं।
  • जूनियर रेजिडेंट – एमबीबीएस की डिग्री
  • टेक्नीकल असिस्टेंट – मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी के साथ पांच वर्ष का अनुभव, जिन अभ्यर्थियों के पास मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के साथ 8 वर्ष का अनुभव है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • सीनियर रेजिडेंट – किसी भी मेडिकल पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर की डिग्री।

चयन प्रक्रिया

इम पदों पर बिना परीक्षा इंटरव्यू से सीधी भर्ती की जा रही है। 10 मई से 31 मई तक ऑफिस ऑफ डीन एकेडमिक्स, एम्स ऋषिकेश में आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में अभ्यर्थियों के प्रर्दशन के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को तीन महीने के कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर रखा जाएगा।

Bharatjan whatsapp group

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *