गोपेश्वर (चमोली)। जिला पूर्व सैनिक लीग के पूर्व अध्यक्ष पर कार्य न करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित कर उन्हें हटाते हुए मंगलवार को नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष बनाया गया। गोपेश्वर में आयोजित पूर्व सैनिक लीग की बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, उपाध्यक्ष सुरेंद्र खत्री, महासचिव महेंद्र राणा को बनाया गया। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों के अध्यक्षों की ओर से प्रस्ताव आया था कि निवर्तमान अध्यक्ष डीएस बत्र्वाल की ओर से संगठन को कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। साथ पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही पूर्व सैनिकों की बैठकों में भी हिस्सा नहीं लेते है। जिससे उनके उपर अविश्वास लाते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। और नई कार्यकारणी का गठन किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें