खबर को सुनें

पोखरी (चमोली)। बंदरों तथा लंगूरों के आंतक से खदेड़ पट्टी के ग्रामीण हैरान परेशान होकर रह गए है। खदेड पट्टी के काण्डई चंद्रशिला, रडुवा, जौरासी, किमोठा, डुंगर और तोणजी गांवों मे लंगूर झुंड के झुंड में खेतीबाडी को तबाह कर रहे हैं। महिलाओं तथा बच्चों पर हमला करने से भी लंगूर चूक नहीं रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लंगूरों का व्यवहार आक्रामक होने के चलते घरों से बाहर निकलने में वे डर महसूस कर रहे हैं। इससे बच्चों को स्कूल भेजने में भी दहशत घर करने लगी है।

काण्डई चंद्रशिला के ग्राम प्रधान भगत भण्डारी, किमोठा के प्रधान हरिकृष्ण किमोठी, तोणजी की प्रधान राजेश्वरी देवी, गजेंद्र नेगी, मुकेश नेगी, आलम सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी आदि ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों को बार-बार मौखिक और लिखित रूप जानकारी देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। वन विभाग की निष्क्रियता से किसी बड़ी घटना की आशंका बनी है। उन्होंने क्षेत्र में वन विभाग की टीम की तैनाती कर गश्त लगवाने की मांग की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *