निर्माणाधीन पीएमजीएसवाई की सड़क से क्षतिग्रस्त हुआ था मार्ग
जोशीमठ (चमोली)। जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के पिलखी-खबाला पैदल मार्ग जो कि निर्माणाधीन सड़क के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था और पिछले छह माह से आवाजाही के लिए परेशानी का सबब बना था, जिसे ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से रविवार को खोल दिया है।
पिलखी-खबाला पैदल मार्ग जो कि निर्माणाधीन भरकी भेटा मोटर मार्ग के कारण तीन किलोमीटर क्षेत्र में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसको ठीक करने के लिए ग्रामीणों की ओर से कई बार पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को लिखा गया लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी तब हो रही थी जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता था तो उसे लाने लेजाने में भारी दिक्कते आ रही थी साथ घोडा, खच्चर भी सामग्री लेकर गांव तक नहीं पहुंच पा रहे थे। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान करने की ठानी और रविवार को इस पैदल मार्ग को पूरा सुधार कर आने जाने के लिए बना दिया है। ग्राम संगठन के अध्यक्ष भोला सिंह नेगी, पूर्व युवक मंडल अध्यक्ष नंदा सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह पंवार, अमर सिंह नेगी, बलवीर सिंह नेगी, पूर्व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष जोशीमठ धर्म सिंह, दर्शन सिंह, बलवंत सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी सचिव जनदेश ने कहा कि लंबे समय से बंद पैदल मार्ग खोलने की गुहार पीएमजीएसवाई पोखरी से की जा रही थी लेकिन जब विभाग ने उनकी नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने स्वयं ही पैदल मार्ग सुधारीकरण का बीडा उठाया। पैदल मार्ग के सुधारीकरण से अब लोगों को आने जाने में सुविधा होगी।