गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी क्षेत्र के सल्ला गांव के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए पंचायत चुनाव बहिष्कार की धमकी दी है।

सल्ला गांव के पदमेंद्र सिंह, दीपा देवी, बलबीर लाल, पुष्पादेवी, अमीषा, दिव्यांशु, हिमांशु, हरीश, प्रेमलाल, त्रिलोचना देवी, सावित्री देवी, शिवानी, आशा देवी, बसंत लाल, संतोष, भगवती लाल आदि ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पीएमजीएसवाई के अधीन सल्ला मोटर मार्ग 13 अगस्त 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। अभी तक भी क्षतिग्रस्त मार्ग से मलवा नहीं हटाया गया है। गदेरों का पानी आने के कारण सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। नालों का निर्माण और पुश्ते भी लगाए गए लेकिन पहली बरसात मे ही सड़क बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सम्मुख आवाजाही का संकट खड़ा हो गया है। लगातार आग्रह के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके चलते ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *