एसडीआरएफ चला रही रेशक्यू अभियान, लापता लोगों की खोजबीन जारी
ऋषिकेश। रविवार की तड़के सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक मैक्स वाहन जिसमें 11 लोग सवार थे। अनियंत्रित होकर मालाकुंडी पुल से आगे आनंद काशी के बीच बदरीनाथ हाइवे पर गंगा नदी की ओर खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार 11 लोगों में से पांच घायल हो जबकि छह लोग लापता हो गये थे जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिये गये है। घटना की सूचना मिलने पर ढालवाला पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेश्क्यू अभियान शुरू किया।
घायलों का विवरण
बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष
आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष
प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष
रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार
हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष
चालक सहित अन्य छह लोग जिनकी तलाश जारी है जिनका नाम रेस्क्यू किए गए यात्रियों की ओर से बताये गये नाम पता इस प्रकार बताया गया हैं-
अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली
अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार
अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार
सौरभ कुमार
रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद
मैक्स चालक नाम पता अज्ञात