गोपेश्वर (चमोली)। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। घाटी खुलने के बाद से इन 17 दिनों में घाटी के दीदार को 1812 पर्यटक पहुंच गए हैं। घाटी में बारिश होने से घाटी में फूलों के खिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इससे नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान को तीन लाख 43 हजार 250 रुपये की आर्य प्राप्त हुई है।

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी एक जून को पर्यटकों के लिए खोल दी गई थी। इसके बिद यहां देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही काफी तादात में हो रही है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की एसडीओ सुमन ने बताया कि घाटी में आवाजाही शुरु होने के 17 दिनों में यहां 1812 देशी और विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंच गए हैं। बताया कि जहां 1794 भारतीय पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया है। वर्तमान तक 18 विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंचे हैं। कहा कि घाटी के दीदार के लिए पहुंच रहे पर्यटकों से नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान ने तीन लाख 43 हजार 250 की आय अर्जित कर ली है। उन्होंने कहा कि जहां घाटी में हो रही बारिश के चलते अब घाटी में अभी कुछ फूल खिलने लगे हैं। जबकि जुलाई से अगस्त के बीच घाटी फूलों से लकदक रहती है। ऐसे में घाटी के दीदार के लिए जुलाई से अगस्त के मध्य सर्वाधिक पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंचते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *