हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड परिवहन निगम की वर्कशॉप में खड़ी बस में अचानक भीषण आग लगी गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा भीषण आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर अभी कोई रोडवेज अधिकारी नही पहुंचने के कारण कितनी हानि हुई है, बताना मुश्किल है। सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि आखिर आग कैसे लगी।

वर्कशाॅप में अन्य बसें, टायर और अन्य उपकरणों के साथ ही ज्वलशील पदार्थ भी मौजूद रहते हैं। डीजल भी वहां बड़ी मात्रा में रहता है। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो, भीषण अग्निकांड भी हो सकता था। बहरहाल, यह गनीमत रहीं कि आग को काबू कर लिया गया। लोगों ने इस बात पर भी ऐतराज जताया कि इतना बड़ा हादसा होने के बावूजद रोडवेज का कोई भी अधिकारी मौके पर क्यों नहीं पहुंचा।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *