पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी बाजार में रविवार को दो दुकानें जलकर खाक हो गई है। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गई मगर आग पर काबू न पाया जा सका और दोनों दुकाने पूरी तरह जल कर खाक हो गई जिससे दुकान मालिकों को दोनों मालिकों का लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।
पोखरी में रविवार को एक बेकरी और गत्ते से मिठाई के डिब्बे बनाने वाली दुकान में आग लगने से लाखों की मशीन और सामान जलकर खाक हो गया है। बेकरी के मालिक लक्ष्मणसिंह ने बताया आग लगने से लाखों की मशीन जिसमें ओवन, फ्रिज, सहित अन्य सामग्री जल गई हैं, वहीं गत्ते के दुकान को भी काफी नुकसान पहंुचा है। व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि दुकानों में आग लगने से दोनों व्यवसायियों को काफी नुकसान पहुंचा है व्यापार संघ भी अपनी ओर से व्यापारियों की हर संभव मदद करेगा। नायब तहसीलदार हरीश चंद्र पांडे, कानूनगो विपिन सिंह गुसाईं और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुकान में जले सामान का निरीक्षण कर बताया कि प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।