गोपेश्वर (चमोली)। व्यापार मंडलों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद नई कार्यकारिणी को लेकर सदस्यता अभियान व पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद मैखुरी और महामंत्री सुनील पंवार कहा कि जिन व्यापार मंडलों को कार्यकाल समाप्त हो गया है। उन व्यापार मंडलों की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। इसके लिए आम बैठक की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें सदस्यता व पंजीकरण किया जाएगा। गौचर में दो नवंबर को, पोखरी में 9 को तथा 16 नवंबर को कर्णप्रयाग में बैठक आहुत की गई है। उन्होंने सभी व्यापारियों से बैठक में भागीदारी करने की अपील की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

