देहरादून : उत्तराखंड में आज नए कोरोना संक्रमितों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। आज प्रदेश भर में 3,012 मामले सामने आए हैं। वहीं 734 कोरोना संक्रमित रिकवर होकर घर लौटे। इसके बाद से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,014 तक पहुंच गई है, जिनका उपचार जारी है।

आज 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1,919 तक पहुंच गई है।

प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,29,205 तक पहुंच गया है। जिसमे से 1,03,633 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

आज सबसे ज्यादा केस देहरादून में आए। देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं।

8 जिलों के बने 106 कंटेन्मेंट जोन:

इन अस्पतालों में 30 से 42 साल उम्र तक के 27 मरीजों की मौत:

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *