चमोली। दशोली ब्लॉक स्यूंण पंचायत के लुदाऊं गधेरे में निर्मित लकड़ी का पैदल पुल बारिश के कारण बह गया था, जिससे स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को आवगमन में परेशानी हो रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से 12 सितंबर को इस समस्या जानकारी मिलने और मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने तत्काल लोक निर्माण विभाग को सुरक्षित आवागमन के लिए पैदल रास्ता निर्माण हेतु निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां पर पैदल रास्ता बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही यहां पर सुरक्षित पैदल मार्ग बनाकर ग्रामीणों का आवागमन सुचारू किया जाएगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें