गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को जिला भेषज सहकारी संघ चमोली का 45वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष और सचिव ने बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए आगामी वर्ष की कार्य योजना रखी। इस दौरान सुझाव सत्र का भी आयोजन किया गया।
गोपेश्वर में आयोजित भेषज संघ की वार्षिक बैठक का शुभारंभ चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। डीसीबी अध्यक्ष ने जहां काश्तकारों को बैंक की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, वहीं उन्होंने जड़ी-बूटी उत्पादन में कार्य कर रहे काश्तकारों को भेषज संघ के माध्यम से विपणन कर स्वयं के साथ ही संघ को मजबूत करने की बात कही। भेषज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र असवाल ने बताया कि संघ की ओर से संचालित योजनाओं से युवाओं को लाभांवित करने के लिये कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इस दौरान बैठक में उपस्थित काश्तकारों की ओर से भेषज संघ की ओर से ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित कर योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने, जंगली जानवरों से सुरक्षित और व्यवसायिक कृषिकरण को लेकर कार्य करने तथा योजनाओं का काश्तकारों को समयबद्ध तरीके से लाभ दिये जाने के सुझाव दिये गये। इस दौरान भेषज संघ के पूर्व अध्यक्ष नंदन बिष्ट ने कहा कि संघ और सरकार के साथ ही काश्तकारों भी जड़ी-बूटी कृषिकरण से जुड़ने की आवश्कता है। जिससे सभी के समंवय से हर्बल स्टेट की परिकल्पना को साकार कर काश्तकारों की आय में वृद्धि की जा सकेगी।
इस मौके पर भेषज सहाकरी संघ के सचिव विवेक मिश्रा, चंद्रकला तिवाड़ी, सुशीला सेमवाल, प्रदीप लखेड़ा, सरीता डिमरी, भगत बिष्ट, विक्रम बत्र्वाल, महेंद्र राणा, विनोद कनवासी, चंद्रकला बिष्ट, चंद्रकला ख्ंाडूरी, अनीता नेगी आदि मौजूद थे।