हरिद्वार। घर में घुसकर रंजिश के चलते करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने घर में सामान में आग भी लगा दी। लोगों के पहुंचने पर हमलावर भाग खड़े हुए। घटना लक्सर कोतवाली के गांव भिक्कमपुर जीतपुर की है।

गांव भिक्कमपुर जीतपुर निवासी कासिम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे उसकी पत्नी बानो बच्चों के साथ घर में बैठी खाना खा रही थी। इसी दौरान गांव के अशरफ, हबीब, सलमान, युनूस, रिजवान और इमरान लाठी-डंडे व सरिए लेकर उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे बारू व मनव्वर ने उसकी पत्नी को हमलावरों से बचाने का प्रयास किया, किन्तु हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।

हमले में घायल हुई महिला को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *