खबर को सुनें

पोखरी (चमोली)। पोखरी-हरिशंकर-चोपड़ा-नखोलियाणा मोटर मार्ग निर्माण के लिए ई टेंडर लगाने की मांग की गई है। सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष मयंक वैष्णव, संयोजक मधुसूदन चौधरी, कुंवर सिंह चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद पंत, सचिव राजेन्द्र कोठियाल, संजय नखोलिया, रोशन कोठियाल, महिधर पंत, संतोष चौधरी, मंगल सिंह नेगी, ओमप्रकाश चौधरी, योगेन्द्र नेगी, संतोष टम्टा, राजपाल कोठियाल, नगर पंचायत पार्षद सुनीता देवी, प्रशांत पंत, मुन्नी देवी पंत, राजपाल चौधरी समेत तमाम ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि चार किमी अवशेष मोटर मार्ग निर्माण के लिए तत्काल ई टेंडर लगाए जाने चाहिए।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मोटर मार्ग के अवशेष कटिंग कार्य हेतु शासन से धन स्वीकृत हो चुका है। इसके बावजूद कार्य शुरू न होने से क्षेत्रीय जनता लंबे समय से परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में हो रही देरी से आवागमन बाधित है तथा मरीजों, छात्रों व किसानों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए टेंडर जारी करने में देर नहीं की जानी चाहिए।

अधिशासीं अभियंता राजकुमार का कहना है कि इस मामले में ग्रामीणों से वार्ता हो चुकी है।  कहा कि एक सप्ताह के भीतर सहायक अभियंता व अवर अभियंता ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में जो भी तकनीकी बाधाएँ सामने आएंगी, उन्हें दूर करते ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *