गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के 10 रोवर रेंजरों ने भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड प्रादेशिक केंद्र भोपालपानी देहरादून से राज्य पुरस्कार की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके साथ ही 16 रोवर एवं रेंजरों ने निपुण परीक्षा पास करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. जगमोहन सिंह नेगी एवं रेंजर लीडर डॉ. भावना मेहरा के नेतृत्व में 30 सदस्यों का यह दल 27 नवंबर से एक दिसंबर के मध्य परीक्षा के लिए देहरादून गया हुआ था। रोवर रेंजर प्रभारी ने बताया कि कि महाविद्यालय से अब तक 15 रोवर एवं 15 रेंजर ने राज्य पुरस्कार एवं 100 से अधिक रोवर रेंजरों ने निपुण परीक्षा पास की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. मनोज उनियाल, डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. राजविलोचन नैथानी आदि ने खुशी जताई है।