एन डी एस ऋषिकेश व सरगम शिक्षा कला केन्द्र
हरिद्वार:-श्री बद्री नारायण सुर संगीत कला केन्द्र (प्रीमिसिस ऑफ नेशनल चिल्ड्रन एजुकेशन अमित ग्राम नियर वीरभद्र रेलवे स्टेशन) के छात्र समर त्रिपाठी पुत्र श्री राहुल त्रिपाठी अमितग्राम, ऋषिकेश निवासी ने किया नाम रोशन के0 के0 एच0 डी0 ग्रैंड फिनाले सीजन 11 प्रिंस विले एन एच 21,संगरूर रोड नियर न्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स धुरी पंजाब में चुपके चुपके गजल गा कर मचाई धूम। के0 के0 एच0 डी0 सिंगिंग कैटेगरी में विनर रहा फर्स्ट राउंड का ऑडिशन ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में हुआ जिसमें हे रि सखि मंगल गाओ रि गाना गाया। सेकंड राउंड मुनि की रेती स्वामी दयानंद सरस्वती एस0 सी0 पी0 इंटर कॉलेज चंद्रेश्वर नगर में हुआ में हुआ जिसमें ओ रे ताल मिले नदी के जल में नदी मिले सागर में गाया। थर्ड टी वी राउंड क्वाटर फिनाले कन्या कुरुकुल महा विद्यालय राजपुर रोड देहरादून में हुआ जिसमें सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम गीत की प्रस्तुति दी। सेमी फिनाले माया देवी यूनिवर्सिटी सेलाकुई में हुआ जिसमें ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो गजल ने समा बांधा। ग्रैंड फिनाले प्रिंस विले में हुआ।
समर त्रिपाठी के गुरु जी पंडित देवेंद्र कौशिक जी मेहनत हुई सफल ऋषिकेश आते ही समर ने प्राप्त किया गुरु जी का आशीर्वाद।