खबर को सुनें

पोखरी (चमोली)। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पखवाडे को पालीटेक्निक कालेज में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। रजत जयंती पखवाडे पर पॉलीटेक्निक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चित्रकला, गायन, नृत्य, फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग एवं हैकथॉन परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशु ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय तथा  अनीस ने तृतीय स्थान हासिल किया। सोलो गायन में आकाश ने  प्रथम, अक्षय ने द्वितीय, सुमित ने तृतीय प्राप्त किया। फोटोग्राफी में हिमांशु प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा आदित्य तृतीय रहे।

फिल्म मेकिंग में अभिषेक भंडारी ने प्रथम, आकाश ने द्वितीय तथा हिमांशु ने तृतीय स्थान बनाया। हैकथॉन में इलेक्ट्रिकल ब्रांच स्मार्ट ऑटोमेशन प्रथम, नेविगेशन ट्रैफिक सिग्नल द्वितीय, सिविल ब्रांच हिल रोड सेफ्टी तृतीय पर रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महाविद्यालय पोखरी के सहायक प्रोफेसर अनिल कुमार, ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में एक इंजीनियर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह समय आपके जीवन का ऐसा दौर है जब छात्र शिक्षा और ज्ञान के नए आयामों को प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार और अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी। पूर्ति निरीक्षक अनिल खत्री ने कहा कि संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा देता है, बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व की भावना भी विकसित करता है।

आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य श्यामवीर सैनी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से ही प्राप्त की जा सकती है। प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान सदैव उत्कृष्ट प्रदर्शन की परंपरा को आगे बढ़ाता रहेगा। इस दौरान सुदर्शन सिंह, नवीनचंद्र, अंकित असवाल, विष्णु कुमार, गोविंद गुप्ता, विकास कुमार, रमेश लाल, कपिल आर्य, दीपेंद्र सिंह तोपाल, प्रदीप कठैत आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *