खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। क्राइस्ट अकादमी गोपेश्वर के तत्वाधान में पीटर मेमोरियल क्रिकेट मैच का समापन हो गया है। मैच में सेंट थैरेसा श्रीनगर ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चले क्रिकेट मैच के तहत फाइनल मुकाबला सैंट थैरेसा श्रीनगर तथा ज्योति विद्यालय जोशीमठ के बीच खेला गया। इस दौरान 15 ओवर के मैच में सैंट थैरेसा ने ज्योति विद्यालय के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्योति विद्यालय की टीम 8 विकेट खोकर 100 रनों पर उखड गई। इस तरह सैंट थैरेसा ने 34 रनों से फाइलन मैच जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। सैंट थैरेसा श्रीनगर के विवेक असवाल को मैन आफ द मैच का खिताब मिला। मैन आफ द सिरीज का खिताब भी विवेक असवाल के नाम रहा। अंपायरिंग अमल गडिया व मंयक रावत ने की। स्कोरर की भूमिका में अखिलेश व रोहित शामिल रहे। इस दौरान ज्योति विद्यालय जोशीमठ के फादर जिंटो एंट्रू, सैंट थैरेसा के मैनेजर फादर जानसन, क्राइस्ट के मैनेजर फादर जिजोमान के मानी, प्रधानाचार्य रोजमेरी, सेनीमारिया, नवीन कुंवर, राजभर रावत, रविंकांत कुंवर, यशवंत सिंह, भारतभूषण विजल्वाण, दिव्या सती कैलखुरा, संगीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *