खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने हेमकुंड साहिब और औली रोपवे की समीक्षा करते हुए पर्यटन विभाग को भूमि चयन और हस्तांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। डीएम गौरव कुमार ने हेमकुंड साहिब की प्रस्तावित रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण कार्यों को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए पर्यटन अधिकारी व रोपवे निर्माण व सुधारीकरण से जुड़ी ऐजेंसी के अधिकारियों को समंवय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने हेमकुंड साहिब रोपवे के निर्माण और औली रोपवे के सुधारीकरण को लेकर सर्वेक्षण कर निजी भूमि, राजस्व भूमि और वन भूमि का चिन्हिकरण कर अधिग्रहण अथवा हस्तांतरण की प्रक्रिया को समय से पूर्ण करने पर जोर दिया ताकि परियोजनाओं का निर्माण समय पर सुगमता से किया जा सके।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया कि हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण कार्य हेतु कमेटी बनाई गई है।  योजना में पांडुकेश्वर, पुलना और भ्यूंडार गांव प्रभावित श्रेणी में हैं और योजना के निर्माण में नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की भूमि का उपयोग किया जाएगा। औली रोपवे निर्माण को लेकर भी ब्रिडकुल की ओर से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है।

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी और पर्यटन विभाग की ओर से नरेंद्र बैरवाल आदि मौजूद थे। जबकि उप जिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ और अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *