गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह को भव्य रूप में मनाया जाएगा। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती सप्ताह के रूप में भव्य रूप से मनाने के लिए सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई तैयारी बैठक में रजत जयंती सप्ताह को धूमधाम मनाने पर जोर रहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को राज्य स्थापना सप्ताह के अवसर पर अपने-अपने विभागीय स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने को कहा। उनका यह भी कहना था कि जिन विभागों के कार्य लंबित चल रहे हैं उनका तत्काल निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राज्य स्थापना दिवस तक किसी भी विभाग में कोई पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए गए। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाए ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाई जा सके।
आपदा प्रबंधन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले फ्रंट लाइन रहे अधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्थापना दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा। सीडीओ ने सभी विभागों से आपसी समन्वय और सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को कहा ताकि राज्य स्थापना की रजत जयंती जनपद में भव्य रूप से मनाई जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी आदि मौजूद रहे।

