पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में रविवार को सेवा इंटरनेशनल के की ओर से चिपको आंदोलन की वर्षगांठ की पूर्व बेला पर फ्यूंली कौथिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिलाओं की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
पोखरी में आयोजित फ्योली कौथिग का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंगल और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने की। इस मौके पर सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक मायादार साहू ने कहा सेवा इंटरनेशनल विकासखंड पोखरी में 121 समूहों के माध्यम से कृषि, स्वास्थ्य सेवा, महिला को आत्म निर्भर, पहाड़ के पलायन को रोकने, सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहें हैं। मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक पुष्पा मानस ने कहा सेवा इंटरनेशनल की ओर से जो कार्यक्रम की जा रहें हैं ये हमारी परम्पराओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा इंटरनेशनल की ओर से नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाटकों और महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने का जो प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत पोखठा की नत्थी देवी, काण्डाई की आंचल, काफलपानी की कल्पेश्वरी देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला समूहों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें पांडव नृत्य, नंदा राजजात, झुमेलो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, मांगल गीत, आछरी जागरण, कीर्तन, पर्यावरण नाटक, चिपको आन्दोलन पर नृत्य प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधी सिंगल, पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, न्यायिक सेवा इंटरनेशनल प्रबन्धक मायादार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, कालिका प्रसाद काला, सामुदायिक विकास अधिकारी लता बत्र्वाल, कुशुम गडिया, मंदोदरी पंत, प्रकाश कंडारी, अनुपसिंह रावत, गिरीश सती, ब्रह्मानंद किमोठी, श्रवण सती, रेखा राणा आदि मौजूद थे।