भरारीसैण (चमोली)। भराडीसैण में आयोजित बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राजकीय इंटर कालेज भराडीसैण के छात्र-छात्राऐं बजट सत्र की कार्यवाही को देखने के लिए पहुुंचे। बजट सत्र की कार्यवाही को देखने पहुंचे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैराला के नेतृत्व में राजकीय इंटर कालेज  भराड़ीसैंण के हाईस्कूल और इंटर के 11 छात्र और 11 छात्राएं कापी पेन लेकर विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचे थे।  विधान सभा के अंदर बजट सत्र में दर्शक दीर्घा में बैठकर उन्होंने विधानसभा में हुए चर्चा परिचर्चा को न केवल ध्यान से सुना बल्कि इसे अपनी कापियों में भी लिखा भी। विधानसभा से बाहर आने के बाद उनके साथ शामिल शिक्षक और अधिकारियों ने सवाल जवाब पूछे तो उन्होंने सदन के  अंदर हुई  परिचर्चा को बताया हालांकि ये छात्र-छात्राएं अपने माननीयों को पहचानते नहीं थे लेकिन विधानसभा में माननीयों के लिए पुकारे  नामों को उन्होंने सवाल जवाब की नोटबुक में नाम दर्ज किया। विधानसभा सत्र की कार्यवाही को  देखकर बाहर लौटी  कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा लक्ष्मी का कहना था कि राजधानी भवन बनने से लेकर पहले के सत्र उन्होंने देखे तो थे लेकिन परिसर के बाहर से ही पहली बार सत्र के दौरान उन्हें दर्शक दीर्घा से उन्हें सबकुछ आखें से देखना और कानों से सुनने को मिला यहां के अनुभवों को वह अपने सहपाठियों से चर्चा कर बताएंगे। इसी विद्यालय के कक्षा 11 के दिव्यांशु का कहना है कि विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया तो उन्होंने कई बार चुनावों के दौरान देखी है परंतु विधायक जीतने के बाद क्या करते हैं यह उन्होंने पहली बार देखा। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधानसभा सत्र को दिखाने के लिए लाया गया था।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *