गोपेश्वर (चमोली)। पुत्रदा के रूप में विख्यात सती शिरोमणि माता अनसूया मेला बुधवार से प्रारंभ होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले के लिए तमाम दुकानदार पहले ही अनसूया गेट और अनसूया आश्रम पहुंच गए हैं।
बतातें चले कि हर साल की तरह इस बार भी अनसूया देवी दत्तात्रेय जन्म जयंती मेला 3 व 4 दिसंबर को होने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले को लेकर तमाम श्रद्धालु पहले ही पहुंच गए हैं। मेले के दौरान बुधवार को संतान प्राप्ति के लिए तमाम बरोही बुधवार रात्रि से अखंड जागरण शुरू करेगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर दी गई है। मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।
बुधवार को मेले के उद्घाटन समारोह को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके बाद सभी देव डोलियां अनसूया आश्रम को प्रस्थान करेंगी। अनसूया आश्रम में रात्रि भर मेला लगेगा। कडाके की ठंड के बीच रातभर लोकगीत, संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। लोकगायक किशन महिपाल के कार्यक्रम इस बार आकर्षण के केंद्र होंगे। अनसूया आश्रम से तमाम भक्त जल प्रपात का दीदार करने अत्रि कुंड भी जाएंगे। मेले के लिए तमाम धियाणियां भी पहुंच गई है। इसके अलावा प्रवासी भी अपने गांव पहुंच गए हैं। चमोली जिला प्रशासन द्वारा अनसूया मेले के लिए एक दिन का अवकाश प्रदान किया जाता है। इसके तहत 4 दिसंबर को अनसूया मेले के लिए चमोली जिले के स्कूलों तथा सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। मेले का समापन 4 दिसंबर को होगा।

