खबर को सुनें

निसंतान दंपत्ति बरोही के रूप में मांगेगे पुत्र वरदान

गोपेश्वर(चमोली)। संतानदायिनी के रूप में विख्यात सती शिरोमणि माता अनसूया मेले का धार्मिक रीति रिवाजों के बीच शानदार आगाज हो गया है। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट तथा बदरीनाथ विधायक लपखत बुटोला ने पूजा अर्चना के साथ दो दिवसीय दत्तात्रेय जन्म जयंती मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान अनसूया मेले के लिए आए 6 डोलियां अनसूया गेट पहुंची तो श्रद्धालुओं ने मां अनसूया की जयकारों के साथ देव डोलियों की आगवानी की। इसके बाद सभी डोलियां अनसूया आश्रम पहुंच गई है। अनसूया आश्रम में देवडोलियों का पुष्प वर्षा के साथ आगवानी की गई। इसके बाद सभी डोलियां मंदिर में स्थित गर्भगृह में आसीन हो गई। इसके साथ ही संतान प्राप्ति के लिए पहुंची महिलाएं भी अखंड जागरण में जुट गई है। इस तरह अनसूया आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी आमद के बीच गजब की रौनक देखने को मिल रही है। इस धार्मिक मेले में शामिल होने के लिए तमाम क्षेत्रों के लोग अनसूया आश्रम में जमा हो गए हैं। इस तरह अब रातभर अखंड जागरण का दौर चलता रहेगा। तमाम श्रद्धालु जंगल में धुनी रमाकर मेले में भागीदार बने है। इसी तरह लोकगायक किशन महिपाल की टीम भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को धार्मिक आस्था में डुबो देगी। इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक टीमे भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। खासकर जनजाति महिलाओं का नृत्य रातभर देखने को मिलेगा। घने जंगलों के बीच स्थित अनसूया देवी मंदिर इलाके में संस्कृति का विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है। धार्मिक आस्था से जुड़े इस मेले में बच्चों से लेकर बूढों तक की आमद यह प्रदर्शित करने के लिए काफी है कि लोगों का पौराणिक काल से चले आ रहे इस मेले के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास अब भी कायम है।

गुरूवार को सभी देव डोलियां दोपहर बाद अनसूया आश्रम से अपने-अपने स्थानों को निकल जाएंगी। इस तरह रात भर श्रद्धालुओं का 5 किमी पैदल चलकर मेले में पहुंचने का क्रम जारी रहेगा। यह  सिलसिला गुरूवार सुबह तक जारी रहेगा। गुरूवार को दोपहर बाद मेले का समापन होगा। इसके बाद अनसूया गेट पर सभी देव डोलियां एक दूसरे को विदा करेंगी। इस मौके पर तमाम इलाकों के श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।

इस दौरान दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश पंवार, अनसूया ट्रस्ट के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट, डीसीबी के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत, रविंद्र बर्त्वाल, उषा रावत, दलवीर दानू, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सजवाण, नगराध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट, पं. चंद्रशेखर तिवारी, अनसूया देवी मंदिर समिति खल्ला के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह नेगी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *