गोपेश्वर। मंगलवार को संकुल देवर-खडोरा की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज माणा घिंघराण से crc देवर के प्रधानाचार्य की देख-रेख में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राथमिक बालक वर्ग खो-खो व कब्बडी में सरस्वती शिशु मन्दिर के भैयाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही मानचित्र में भैया आर्यन ने प्रथम स्थान , 50 मी दौड़ में बहिन निष्ठा ने प्रथम स्थान 50 मी0 में भैया युवराज ने द्वितीय स्थान 100 में भैया आर्यन ने प्रथम स्थान व भैया अभिनव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में विद्यालय का दबदबा बनाया। इन सभी का चयन ब्लॉक स्तर के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य मंगल सिंह रावत ने सभी भैया बहिनों को अगले चरण में पहुँचने पर बधाई दी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें