पोखरी (चमोली)। पोखरी ब्लॉक की तमाम सड़कों के सुधार के लिए आंगणन शासन में लंबित होने के चलते लोगों को सड़क सुरक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोक निर्माण विभाग के पोखरी डिवीजन द्वारा सड़कों के सुधारीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु करोड़ों रुपये के आगणन महीनों पहले शासन को भेजे जा चुके हैं। इसके बाद भी शासन से हरी झंडी न मिलने के कारण तमाम कार्य ठप्प पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग ने वन टाइम मेंटीनेंस के अंतर्गत रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग (किमी 59 से 88.300, कुल 30 किमी) के अपग्रेडेशन (बीएम, एसडीबीसी कार्य) को 1304.81 लाख का आगणन 8 सितंबर 2025 को शासन को भेजा था।
इसी योजना के तहत उडामाड़ा-रौता मोटर मार्ग (22 किमी) के पीसी कार्य हेतु 552.99 लाख का प्रस्ताव भी भेजा गया। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग (किमी 36 से 87, कुल 52.32 किमी) पर साइनेंज और क्रैश बैरियर लगाने के लिए 2334.28 लाख का आगणन जुलाई माह में शासन को भेजा गया। सेमी-मासो मोटर मार्ग (3 किमी) पर समान कार्य हेतु 98.67 लाख का प्रस्ताव सितंबर में शासन को दे दिया गया। इसके बावजूद अभी तक प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिल पाई है।
ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल, जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा, को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र नेगी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख प्रीति भंडारी, ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष रणवीर सिंह भंडारी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, महावीर बासकंड़ी, राकेश बासकंड़ी, किषन नेगी, उमेद रावत, प्रकाश राणा, सतू नेगी आदि ने तत्काल आंगणनों के मंजूरी देने की मांग उठाई है।

