खबर को सुनें

पौड़ी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समस्त विकासखंडों में आरबीएसके टीमों के माध्यम से जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के साथ डीईआइसी कोरोनेशन देहरादून से प्रदान की जा रही लाइव काउंसलिंग को दिखाया गया व बच्चों के विशेष देखभाल को लेकर जानकारी प्रदान की गई । सभी टीमों द्वारा इन बच्चों को समाज में बेहतर जीवन जीने के लिए उनके शारीरिक, मानसिक व बुद्धिमत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से यह गतिविधियां वृहद स्तर पर आयोजित की गई । रीजनल आरबीएसके प्रबंधक निम्मी कुकरेती द्वारा बताया गया कि निशक्त अथवा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अब प्रत्येक 15 दिनों में इन बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएगी व अभिभावकों के साथ लगातार काउंसलिंग की जाएगी । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉo एस. एम. शुक्ला द्वारा अभिभावकों को इन बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा गया कि लगातार काउंसलिंग व जानकारी के माध्यम से इन बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य को सुधारा जा सकता है इस हेतु स्वास्थ्य विभाग सदैव प्रयासरत है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *