गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। पश्चिमी बंगाल में कोलकाता में महिला चिकित्सक के रेप के बाद निर्मम हत्या के विरोध में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर 24 घंटे बन्द का एलान पर चमोली जिले में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया तथा डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन ने भी बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चमोली में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पुरोहित के नेतृत्व में दशोली विकास खंड चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, एनएचएम कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। जिसमें कोलकाता में दरन्दगी की शिकार हुई महिला चिकित्सक के आत्मा को शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। चिकित्सकों ने दोषियों को सख्त सजा देने और पीड़ित परिवारों को न्याय देने की पुरजोर मांग की। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सुरक्षा के लिए भारत सरकार की ओर से ठोस नियमावली बनाने  की मांग उठाई गयी। इस मौके पर डा. चंदा रावत, डा. गौरव पाल, डा. हेमलता, फार्मासिस्ट उमेश राणा, नर्सिंग अधिकारी आरुषि, प्रभा, पूरन सिंह, बीपीएम अतुल गुसाईं, बीएएम सुमित रावत, योगेंद्र सिंह कनवासी आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में देवाल ब्लाक  के सीएचसी देवाल, बोरागाड, जैन बिष्ट आदि अस्पतालों में काय र्बहिष्कार किया गया। दिन भर ओपीडी बंद रही। डॉ. रीचा परिहार, डा. विजय कुमार ने बताया कि कोलकता की घटना के विरोध में ओपीडी का कार्य बहिष्कार रहा, एमरजेंसी सेवाएं रोज की भांति चलती रही।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *