गोपेश्वर (चमोली)। खा क्रियेशन मुंबई और अक्षत नाट्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बनाई जा रही फिल्म गढ़वाली फिल्म रिखुली का शनिवार को पोस्ट लांच किया गया। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि फिल्म की शूटिंग चमोली जिले के स्यूंण गांव में की जाएगी।

फिल्म निर्देशक जगत किशोर गैरोला ने बताया कि रिखुली फिल्म की शूटिंग 15 जून से शुरु की जाएगी। उन्होंने कहा फिल्म जहां मुख्य किरदार रिखुली के जीवन की कहानी पर आधारित है, वहीं फिल्म के माध्यम से पहाड़ी जीवन शैली को भी दर्शातें हुए गढवाल की जीवन शैली को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फीचर फिल्म 90 मिनट की है। जिसमें एक गांव की लड़की के अंतर्मुखी प्रवृत्ति के साथ जीवन के संघर्ष को रेखांकित किया गया है। फिल्म में पयालन की समस्या को लेकर भी संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों के फिल्म में स्थान दिया गया है। जिसके लिये निर्माताआंें की ओर से कलाकारों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें अभिनय की बारीकियां भी सिखाई जा रही है। इस मौके पर अक्षत नाट्य संस्था के संस्थापक विजय वशिष्ठ, केके डिमरी, ओम प्रकाश पुरोहित, कुलदीप करासी, अंजली, प्रशांत डिमरी, महेंद्र पंवार, संजना, कलावती, चंद्रप्रभा, आशीष, धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *