पोखरी(चमोली)। जिले के पोखरी राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हो गयी है।
पोखरी के मिनी स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य एसआर गुप्ता और राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ के व्यायाम शिक्षक अनूप सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर बालक वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में सुमित कंडारी ने प्रथम, साहिल चैधरी द्वितीय, विवेक विशाल ने तृतीय, बालिका वर्ग में आंचल प्रथम, वंदना द्वितीय और संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की गोला फेंक आदित्य सिंह प्रथम, राजकिशोर द्वितीय और अनुज ने तृतीय, बालिका वर्ग में निकिता ने प्रथम सुचिता ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की आठ सौ मीटर दौड में आयुष कठैत ने प्रथम, शुभम डिमरी ने द्वितीय और मिलन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड़ में संजना ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और सुचिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक अनूप सिंह रावत, क्रीड़ा अधिकारी सुमन शाह, प्रभात कैन्तुरा, अजीत नेगी, विष्णु कुमार, प्रदीप कठैत आदि मौजूद थे।