गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में 23 हजार 986 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। रविवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में विशेष पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद के 563 बूथो एवं पांच ट्रांजिट बूथों पर 23986 बच्चों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाई गई। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जनपद में आयोजित पल्स पोलियो अभियान के लिए 601 बूथ और 5 ट्रांजिट बूथ बनाए गए थे। सभी बूथों पर एक दिवसीय अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के 23986 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई। जिले के 6930 बच्चों को अभियान के द्वितीय चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। अभियान के शुभारंभ के मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुराग धनिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रतिरक्षण) डॉ वैष्णव कृष्णा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, मन्जू रानी, उषा गोरखा उदय सिंह, महेश देवराडी, विपिन मलगुडी, आस्था तिवारी और चन्द्रशेखर मिंगवाल आदि मौजूद रहे।

