अभियुक्तों ने जनपद में तीन धोखाधड़ी की घटनाओं दिया था अंजाम

कोटद्वार (पौड़ी गढ़वाल)। नौ अगस्त 2021 को संजय सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी घमण्डपुर, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ OLX पर ओल्टो कार खरीदने के नाम पर उससे 18-19 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 171/2021 धारा 420/120 (बी) भादवि, 66 (सी) (डी) आईटी एक्ट बनाम अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चैहान ने धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण और शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह, प्रभारी सीआईयू मौहमद अकरम के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम खोजबीन की गई तो अभियुक्त किसी मामले में जिला कारागार हिण्डोन सिटी, जिला करौली, राजस्थान में निरूद्ध थे। अभियुक्तों का वारण्ट (बी) लेकर न्यायालय से अनुरोध कर पूछताछ के लिए पीसीआर पर लेकर थाने पर पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने जनपद में तीन धोखाधड़ी की घटनाओं को करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अपराध कारित करने का तरीका

अभियुक्तग भरतपुर राजस्थान के रहने वाले है जो जो OLX पर विभिन्न गाडियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देकर सरकारी कर्मचारी/अधिकारी बनकर एंव रिस्तेदार बनकर भोले भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर ठगी करते थें इनके खातो में लाखो रूपयो के लेन देन का होना पाया गया। यह गैंग मेवात क्षेत्र में ऑनलाईन ठगी का काम छोटे-छोटे गैंग बनाकर करते है। जिसमें एक व्यक्ति जो कॉलर होता है वह असम व विभिन्न जगहों से इकठ्ठे फेक सिम लाता है जिनको या तो खुद कॉलिग के लिये इस्तेमाल करता है या मेंहगे दामों पर अन्य कॉलरों को दे देता है। जिसके बाद इनके की ओर से विभिन्न जगहों से विभिन्न नम्बरों पर कॉल किया जाता है व फोन पे, गूगल पे, ओएलएक्स के माध्यमों से लोगो को बेवकूफ बनाकर फेक पेटीएम अकाउण्ट में पैसा ट्रासफर कराया जाता है जिसके बाद किसी अन्य व्यक्ति के जरिये इन पैसो को विभिन्न खातों में रोटेट कर कमीशन देकर नगद भुगतान कराया जाता है या पेट्रोल पंप इत्यादी को यूपीआई से ट्रासफर कर तेल इत्यादि खरीद लिया जाता है या फिर किसी व्यक्ति को बिना ब्याज के ट्रांसफर कर छोटे समय के लिये कैश लौटाने की शर्त पर उधार दे दिया जाता है। इस चैेन में सम्मलित व्यक्तियों का अपना अलग-अलग कमीशन फिक्स होता है

अभियुक्तों का नाम पता

  •  जुबैर खान पुत्र इदरीश, निवासी उकीदल्ला, थाना सीकरी, जनपद भरतपुर, राजस्थान।
  •  उमर पुत्र इसाखान, निवासी रायबक्का, थाना गोपालगढ़, जनपद भरतपुर, राजस्थान।
  • जीवन गुज्जर पुत्र बाबूलाल, निवासी कजौली, थाना बालघाट, जिला करौली, राजस्थान।

पंजीकृत अभियोग

  •  मुअसं- 171/2021 धारा 420/120 (बी) भादवि0, 66 सीडी आईटी एक्ट

आपराधिक इतिहास

  •  मुअसं-57/2021, धारा 420 भादवि, 66 सी आईटीएक्ट, कोतवाली श्रीनगर
  • मुअसं- 09/2022, धारा 420 भादवि, 66 (1) आईटीएक्ट, कोतवाली श्रीनगर

अभियुक्तगण अन्तराष्ट्रीय स्तर के शातिर अपराधीध्चोर है जिनके विरुद्व अन्य राज्यो/जनपदो में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम

  •  प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिह
  •  उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
  •  आरक्षी चेतन सिंह
  •  आरक्षी अमरजीत सीआईयू
  •  आरक्षी आबिद अली सीआईयू
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *