गोपेश्वर (चमोली)। बीते एक जुलाई को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पेट्रोल पंप पर एक चालक अपने वाहन से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एंबुलेंस चालक के पद पर कार्यरत नरेश चंद्र कुमेडी को घायल कर फरार हो गया था। जिसके बाद उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई थी। शुक्रवार को फरार वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि बीते एक जुलाई को गोपेश्वर स्थित पेट्रोल पंप पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एंबुलेंस चालक पद पर कार्यरत नरेश कुमेडी को एक वाहन ने घायल कर दिया था। जिसे स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाये थे। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन रास्ते में ही घायल नरेश ने दम तोड़ दिया था। जिस वाहन चालक ने नरेश को घायल किया था वह वाहन छोड कर फरार हो गया था। इस मामले में थाना गोपेश्वर में मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करने के लिए निर्देश दिए गये थे। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के निगरानी प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेन्द्र रौतेला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रकाश में आये अभियुक्त सुमित पुत्र भीम सिंह निवासी 19 केरी गांव प्रेम नगर देहरादून की गिरफ्तारी के लिए उसके घर एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी गई किन्तु अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपित को पोखरी बैंड गोपेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है।