नंदानगर (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड नंदानगर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें विकास खंड के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए समाधान की मांग रखी।

बीडीसी की बैठक प्रमुख भारती फरस्वाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में उठाए गयी समस्याओं का का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाय। बैठक में प्रधान मोखतल्ला सुमेर सिंह नेगी ने प्राथमिक विद्यालय मोखतल्ला में अध्यापकों के  साथ गांव में मिनि आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में एक्सरे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने की मांग की, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने सीएचसी के चिकित्सकों की ओर से मरीजों को बाहर से दवाई लिखने तथा 108 एंबुलेंस के जर्जर हाल में होने पर वाहन को बदलने की मांग उठाई, प्रधान लांखी रघुवीर सिंह फरस्वाण ने घाट थराली और लांखी सरपाणी मोटर मार्गों पर पीएमजीएसवाई की ओर से मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करने का आरोप लगाया। इसके अलावा प्रधान कनोल सरस्वती देवी ने कनोल मोटर मार्ग की दयनीय स्थिति का मुद्दा उठाया, क्षेत्र पंचायत सदस्य कंचन सिंह नेगी ने बडगुना में मिनि आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य पेरी चंदन सिंह नेगी ने पडेर गांव पेरी मोटर मार्ग का मुद्दा उठाया। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, कनिष्ठ प्रमुख भरत सिंह नेगी, प्रधान रेखा देवी, लक्ष्मण सिंह,भरत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभन सिंह, अनिल बिष्ट (जगवीर सिंह) सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने नन्दानगर (घाट) मुख्य बाजार, चैराहों एवं चुफलागाड और नन्दाकिनी नदी के आस-पास बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों की ओर से जिला प्रशासन के इस कदम की बेहद सराहना की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्वच्छता अभियान में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एसीएमओ, मुख्य कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, लोनिवि और पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता, उप कोषाधिकारी के अतिरिक्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी शामिल थे। इस अभियान में व्यापार मंडल नंदानगर तथा जिला पंचायत द्वारा उपलब्ध कराए गए पर्यावरण मित्रों ने भी भाग लिया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *