गोपेश्वर (चमोली)। नेटवर्क की समस्या से परेशान निजमूला घाटी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समाधान की गुहार लगाई है। दशोली ब्लॉक के निजमूला घाटी के सैंजी की जिला पंचायत सदस्य संतोषी, प्रधान देवेंद्र सिंह तथा भरत सिंह राणा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते एक माह से क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक मात्र बीएसएनएल नेटवर्क से 8 से 10 गावं निर्भर है। नेटवर्क न होने के कारण ग्रामीणों को अपने सगे संबंधियों से संपर्क करने में दिक्कते आ रही है। इससे से सबसे ज्यादा परेशान युवा है जो भर्ती परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए है। नेटवर्क न होने से उनकी तैयारियों में भी व्यवधान आ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

