पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विक पोखरी विकास खंड के आदर्श राजकीय इंटर कालेज नागनाथ पोखरी में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट की ओर से 91 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई है।

पोखरी इंटर कालेज में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट के कालिका प्रसाद काला और पूर्व निदेशक पुष्पा मानष ने कहा हमारा उद्देश्य है समाज का विकास करना है। अब तक उनके ट्रस्ट की ओर से 513 बच्चों की सहायता कर चुके हैं जिनके माता-पिता नहीं है। जिसे इन बच्चों को आगे बढने मौका का मिलता है। उन्होंने बताया कि पोखरी ब्लाक के विद्यालयो से हमे 133  आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 91 मातृ पितृ विहीन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. भाष्करचंद्र बेबनी ने पार्वती देवी गंगाराम भट्ट ट्रस्ट का आभार जताते हुए कहा कि ऐसी छात्रवृत्ति से  छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कालिका प्रसाद काला, सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल शैलानी, प्रधानाचार्य हर्षवर्धन खाली, ब्रह्मानंद किमोठी, महेश किमोठी  आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *