गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के तहसील नन्दानगर के ग्राम माणखी सीमांतर्गत 23 मार्च को वाहन संख्या यूके 07 डीएफ 8666 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वाहन में सवार तीनों व्यक्ति चालक बद्री प्रसाद, राकेश सती और ललिता प्रसाद की मृत्यु हो गयी थी। इस वाहन दुर्घटना की जिला मजिस्ट्रेट चमोली की ओर से मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश उपजिला मजिस्ट्रेट चमोली को सौंपी गई है। जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि इस दुर्घटना के विषय में कोई व्यक्ति साक्ष्य/जानकारी देना चाहता हो तो वह व्यक्ति लिखित या मौखिक रूप से सात के दिन के अन्दर उनके कार्यालय में दे सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें