जोशीमठ (चमोली)। सीमावर्ती क्षेत्र को जोड़ने वाले मलारी हाइवे पर सुराईठोटा के पास गुरूवार की देर रात को एक वाहन अनियंत्रित होकर छह सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकला।
एसडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार वाहन संख्या यूके 15सी 9007 जो नीती घाटी से वापस लौट रहा था। वाहन में सिर्फ एक की व्यक्ति सवार था जो यहां घूमने आया था और वापस लौटते हुए उसका वाहन अनियंत्रित होकर छह सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पर जोशीमठ से एसडीआरएफ की टीम एचसी दिगपाल लाल के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। देर रात को एसडीआरएफ ने रोप के सहायता से मृतक कोटद्वार निवासी मेलविन पुत्र अब्राहम (39) जो कि जोसेफ किंडर गार्डन कोटद्वार में मैनेजर था के शव को निकाल कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया।