पिथौरागढ। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि एचसीएल ट्रेनिंग और स्टाफिंग प्रालि नोएडा द्वारा 1000 पदों हेतु सेवायोजन कार्यालय पिथौरागढ़ में आगामी 29 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन पूर्वाह्न 10 बजे से किया जायेगा। इच्छुक बेरोजगार युवक तथा युवतियाँ सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डिजाईन इंजीनियर, टेक अनालिसिस्ट डाटा इंजीनियर पद हेतु जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 12वी गणित विषय से 60 प्रतिशत अंको के साथ वर्ष 2020-21 तथा वर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण, आयु 18 से 22 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थी अपने साथ समस्त मूल शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, स्थाई एवं जाति प्रमाण पत्र (समस्त प्रमाण पत्रों की एक-एक छायाप्रति) लाना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के दौरान रूपये 10 हजार प्रति माह तथा प्रशिक्षण उपरान्त रूपये 1.70 लाख से 2.20 लाख वार्षिक मानदेय के साथ मेडिकल, फैमिली बीमा आदि की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा है कि उक्त के सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। साथ ही कोविड-19 मानकों के अनुरूप सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भर्ती मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि समस्त अभ्यर्थियों को स्मार्ट फोन लाना आवश्यक होगा। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 7505659938, 7300736963 पर सम्पर्क किया जा सकता है!

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *