थराली (चमोली)। प्रदेश में भाजपा सरकार केएक वर्ष पूर्ण होने पर थराली के रामलीला मैदान एक साल नई मिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया।
शनिवार जो रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सरकार की ओर से पेपर लीक प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी, नकल विरोधी कानून लागू करना सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। विधायक ने थराली विधानसभा क्षेत्र में नई बनी सड़को, नए मोटरपुलो की स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार विकास के कार्यो के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से प्रत्येक विधायक से उनकी विधानसभाओं से 10 महत्वपूर्ण प्रस्ताव मांगे गए थे जिस पर उन्होंने थराली और नंदानगर में अल्ट्रासाउंड की मांग के साथ ही कृषि उपज को जंगली जानवरों से बचाने की योजना के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव सरकार को दिए हैं।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, जिला सैनिक कल्याण, कृषि, राजस्व एवं पशुपालन विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगजन शिविर के माध्यम से कुल सात दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गये।