गोपेश्वर (चमोली)। चमोली नंदा नगर की बेटी बबीता जोशी का पुणे में होने जा रहे राष्ट्रीय सिविल एथलेटिक टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। बबीता जोशी जीजीआईसी कांडई  में सहायक अध्यापक व्यायाम के पद पर कार्यरत है। बबीता जोशी नंदा नगर सैंती कुंदनपुर गांव की रहने वाली है। प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया देहरादून में हुई थी, जिसके पाश्चात्य पुणे महाराष्ट्र के लिए टीम जल्दी रवाना होगी। इस से पहले बबीता जोशी का चयन दिल्ली  में हुई राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए हुआ था।। बता दें कि सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में बबीता के साथ बबीता के पति  श्री मुकेश चंद शर्मा भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।। मुकेश चंद शर्मा वर्तमान समय में खेल प्रशिक्षक के पद पर टनकपुर चंपावत में कार्यरत है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *