पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में सोमवार को सरकार के एक साल नई मिसाल के अन्तर्गत जन सेवा कार्यक्रम के तहत बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का लगाया गया।

शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने की। उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा शिविर का उद्देश्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रत्येक योजनाओं के बारे में जानकारी देना और समास्याओं का समाधान करना जिनका  निराकरण शिविर में किया गया है।

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा  बहुदेशीय शिविरों के माध्यम से ग्रामींण क्षेत्रों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाओं आम लोगो के लिए बनाए है उन योजनाओं का प्रचार प्रसार होता है।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग राजस्व, उद्यान, पशुपालन, वन, ग्रामींण आजीवका मिशन, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, जल संस्थान, भारतीय स्टेट बैंक, समग्र शिक्षा, उद्यान विभाग ,जल संस्थान, पशुपालन, वन विभाग, सहकारिता और विद्युत विभाग ने स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बाल विकास ने तीन महिलाओं का महालक्ष्मी किट और मुख्य अतिथि एवं खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने 16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर में चार सौ लोगों का पंजीकरण किया गया। जिसमें हड्डी, नाक कान गला रोग में नेत्र रोग में 220 लोगों की जांच की गई, आठ दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किये। समाज कल्याण से 11  पेंशन  आवेदन जमा हुए और 20 से अधिक लोगों के पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया गया।

बहुउद्देश्यीय शिविर में शिविर में ग्रामीण आजीविका मिशन और रिप परियोजना अंर्तगत समूहों ने बीज वितरण किया गया। वन विभाग ने वनो को आग से बचाने की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी भाष्कर चंद्र बेवनी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष संतोष चैधरी, रमेश चैधरी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, धीरेन्द्र राणा, डा. आशिफ अल्वी,  नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एमएस खाती, डा. प्रतिभा मधुकर, डा. प्रदीप पुंडीर, डा. अमित जैन, डा. हिमांशु आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *