गोपेश्वर (चमोली)। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ और जनदेश के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया जा रहा है। जिसके तहत तीसरे दिन सोमवार को मंडल घाटी में 40 से अधिक प्रजाति की पक्षियों को देखा गया।

मंडल घाटी में जैव विविधता संरक्षण के लिए आर्टिक पार्क बनाया गया हैं। इसमें 22 प्रजातियों की पक्षियों को रखा गया है। जिन्हें अलग-अलग स्थानों से लाया गया है। यहां पर कार्यरत जसपाल लाल ने बताया कि पक्षियों की सुरक्षा के लिए पार्क में हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मंडल घाटी में पक्षी प्रजाति के 40 से अधिक पाये जाते हैं। प्रशिक्षणार्थियों को इन पक्षियों का अवलोकन कराया गया तथा उनके बारें में जानकारी दी गई। यहां पर पक्षियों के आधारित जलवायु, भोजन उसके घोसले के बारे में भी जानकारी दी गई। मंडल घाटी में ग्रेट वायलेट पिंक, ब्रॉड रोड, रोज फिंच वाइट, कोलार ब्लैक बर्ड, ग्रीन बैकस्ट्रीट, हिमालयन ब्लू ट्रेल, गोल्डन बुश रोबिन, ग्रीन बुश चेट, ब्रेन डेड सनबर्ड आदि पक्षियां देखने को मिली। मास्टर ट्रेनर यशपाल नेगी ने बताया ठंड के दिनों में मंडल घाटी में पक्षियों का अद्भुत संसार है क्योंकि यहां पर अत्यधिक गर्म है ना अत्यधिक ठंडा है और यहां हरियाली है इसलिए पक्षियों अपने भोजन के लिए यहां पर निवास करती है। और दिन के समय में बहुत अच्छी धूप रहती है पक्षियों को भी अपने जीवन के लिए अलग तरह का मौसम चाहिए। कार्यक्रम में जड़ी-बूटी शोध संस्थान की ओर से जड़ी बूटियों की भी जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षणार्थियों को जड़ी बूटी केंद्र का भ्रमण भी करवाया गया।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *