गोपेश्वर(चमोली)। समाज कल्याण विभाग की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों की उपयोगार्थी सामग्री वितरित की गई। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय दिव्यांग पुरस्कार के लिए चयनित तीन स्वरोजगार श्रेणी के दिव्यांगजन दीपक पंवार (औषधीय चाय), धीर सिंह (सिलाई) एवं ओम प्रकाश (दुकान) तथा एक दक्ष दिव्यांग जीआईसी कर्णप्रयाग में कार्यरत सहायक अध्यापक महिपाल सिंह को मेडल, स्मृति चिह्न तथा 8 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 व्हीलचेयर, सीटिंग पॉट, 5 कान की मशीन व 4 छड़ियां वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दायित्वधारी हरक सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह बर्त्वाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार, सीएमओ डा. अभिषेक गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय सिंह लिंगवाल एवं विभागीय कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

