खबर को सुनें

आपगोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के नंदकेसरी के निकट पिंडर नदी में फंसी गाय को निकालने समय जान गवाने वाले आईटीबीपी के जवान सुरेंद्र नौटियाल  की मौत मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि थराली तहसील के अंतर्गत 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे नंदकेशरी के निकट पिंडर नदी के मध्य टापू में एक गाय फंस गई थी। गाय को बचाने के लिए एनडीआरएफ गौचर की टीम गाय को रेश्क्यू करने पहुंची। रेस्क्यू टीम में आईटीबीपी के कांस्टेबल उत्तरकाशी के मातली गांव निवासी सुरेंद्र दत्त नौटियाल भी रेस्क्यू आपरेशन में नदी में बह गया। नदी का तेज प्रभाव होने के चलते उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर सीएचसी थराली लाया गया। डाक्टरों ने नौटियाल को  मृत घोषित कर दिया।

चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में  इस प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच थराली के उपजिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है। जांच अधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट पंकज भट्ट ने बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में  किसी के पास कोई साक्ष्य/जानकारी हो अथवा सूचना देना चाहता हो तो उनके कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित या मौखिक रूप से 15 दिन के अदंर जानकारी दे सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *