खबर को सुनें

गोपेश्वर (चमोली)। जाने माने उद्योगपति तथा रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ भगवान को 10 करोड़ रूपये दान किए।

श्री बदरीनाथ-श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचने पर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौती मांगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की जोरदार आगवानी कर उन्हें उत्तराखंडी टोपी भेंट की और भगवान बदरी-केदार का प्रसाद प्रदान किया। इस दौरान उद्योगपति अंबानी ने दर्शनों के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित ढंग संचालित की जा रही है। कहा कि धामी सरकार ने यात्रा पडावों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है। इस तरह की सुंदर और सुरक्षित व्यवस्था दूसरे धार्मिक स्थलों पर कम ही देखने को मिलती है। अंबानी ने कहा कि वह करीब 20 सालों से उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके बावजूद मौजूदा जैसी व्यवस्थाएं पहले कभी देखने को नहीं मिली। सीएम धामी के नेतृत्व में यहां ऐतिहासिक काम हुए है। कहा कि आगामी दस सालों में उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा। इस साल तीर्थयात्रियों की आमद से रिकार्ड कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी हाल के दिनों में उत्तराखंड में बादल फटने से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। कहा कि मैं और रिलायंस फाउडेशन जब भी उत्तराखंड को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो साथ खड़े रहेंगे।

बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने बताया कि लाखों की संख्या में तीर्थयात्री इन धामों में पहुंचते हैं लेकिन किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होती है। मास्टर प्लान के तहत धामों का विकास हो रहा है। इससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंच रहा है। कहा कि मुकेश अंबानी और परिवार के सदस्य लंबे समय से बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर के दर्शनों को आते रहे है। दोनों मंदिरों के सौंदर्यकरण में अंबानी परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती व विजय कपरूवाण मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल तथा मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *