गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के खेता मानमती की दलित युवती पिंकी के हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सौंपा है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत लाल और प्रवक्ता पुष्कर सुरी ने कहा कि एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी दलित युवती के हत्यारे को गिरफ्तार न किया जाना कानून व्यवस्था का माखौल उडाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्व पुलिस में परिजनों की ओर से हत्या आरोपी के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है साथ ही एससी/एसटी के तहत मामला पंजीकृत होने पर भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है जो दलित वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के ढूलमूल रवैये के कारण पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है जो मानवाधिकारों को हनन है। उन्होंने अविलंब मामले में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जसवंत लाल, प्रवक्ता पुष्कर सुरी, कुशलानंद डिमरी, देवेंद्र फरस्वाण, सुदर्शन शाह, वनवारी लाल, पुष्कर कोहली आदि शामिल थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *